गैरसैण (चमोली)। श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्व विद्यालय की ओर से  आगामी छह जुलाई को देहरादून में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण की छात्रा रोशनी पंवार को स्वर्ण पदक से पुरष्कृत किये जाने की खबर से समूचे क्षेत्र में खुसी का माहौल है। शनिवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक अनिल नॉटियाल ने रोशनी को सम्मानित करते हुए कहा कि वे रोशनी के उज्वल भविष्य की कामना के साथ उसे हर संभव मदद दिए की जायेगी।

उन्होंने विलक्षण प्रतिभा की धनी रोशनी पंवार की सफलता को क्षेत्र का सम्मान बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी इस बालिका ने विषम परिस्थिति में जिस गौरवमय स्थान को पाने में सफलता हासिल की, निश्चित रूप से अन्य छात्र छात्राओं को प्रेरणा स्रोत साबित होंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि रोशनी बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गैरसैंण क्षेत्र को गर्व है इस सम्मान को पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके लिए उनके माता पिता व गुरुजन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने रोशनी को यहां तक पहुचाने में अपना अहम योगदान दिया।

राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के फर्कण्डये परिषर की एमए भूगोल में अध्ययनरत रोशनी पंवार की सफलता पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार समिति सदस्य सतीश लखेड़ा ने रोशनी की माता विमला देवी और पिता नंदन सिंह पंवार को बधाई देते हुए इस सफलता को जनपद ही नहीं, प्रदेश का सम्मान बताया। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख शशी सोरियाल, जिला पंचायत सदस्य बलबीर रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व प्रमुख सुमति बिष्ट, विनोद कपरवांण, दिनेश गौड़, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार, पृथ्वी बिष्ट, सभासद जगदीश धौंडियाल, आदि मोजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *