चमोली । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जनपद के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर छह अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचौरी में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। दूरस्थ क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए रोस्टर जारी करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण को अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें