राजस्थान। आज भीलवाड़ा जिला ऑटो युनियन (सीटू) के तत्वावधान मे सुभाष नगर से सूचना केंद्र तक चलने वाले टेम्पो चालको ने एक वाहन रैली निकाल कर मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दिया गया व मांग की गई की लम्पी वायरस से अकाल मोत मर रहे पशुधन को बचाया जाये व इस फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए कडे व सख्त कदम उठाए और जो गरीब हे जिनकी आजीविका पशुधन पर ही निर्भर हे उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान कराये।व आमजन मे फैल रहे इस खोफ से निजात दिलाये।नेतृत्व धर्मेंद्र शर्मा ने किया व ज्ञापन देने वालो मे महावीर वैष्णव,हर्ष आचार्य ,प्रेम सिंह राजेन्द्र,विनोद बलवीर ,लक्ष्मण,ओम प्रकाश,परमेश्वर बलवीर,महावीर रेगर,राजू भाई,राजू सिंह,महेंद्र सिंह,कैलाश सिखवाल,दिनेश वैष्णव आदी कई साथी मौजूद थे
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें