गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने स्काइलिफ्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कर्णप्रयाग में स्काइलिफ्टर को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक वाहन नगर क्षेत्र में बिजली मरम्मत, सफाई, होर्डिंग्स व सजावट जैसे कार्यों को सुगमता व गति प्रदान करेगा। इससे विकास कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री चेतन मनोड़ी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक केपी सती, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहीम सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र नेगी, उमाशंकर ममगाई, अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र रावत समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

