गोपेश्वर (चमोली)। भारत सरकार के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई ) द्वारा 7 जुलाई 2025 को टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के लिए भूस्खलन की उच्च संभावना की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई है।
उक्त चेतावनियों के दृष्टिगत, 7 व 8 जुलाई 2025 को चमोली जनपद में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जाती है।जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों, स्थानीय नागरिकों एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि मौसम की जानकारी पर नियमित निगरानी रखें।पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें।भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।यात्रा पर निकले तीर्थयात्री मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे की योजना बनाएं।
तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम संबधित किसी भी प्रकार के परिवर्तन या अद्यतन जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।