गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड राइका ग्वाड़ देवलधार में बुधवार को बाल विधानसभा का चुनाव किया गया। जिसमें कृष सिंह बाल विधान सभा के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए। कार्यक्रम को विद्यालय की ओर से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं में चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूकता एवं जिज्ञासा पैदा की।
विद्यालय में कुल नामांकित 221 में से 178 ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। विद्यालय में कुल चुनाव प्रतिशत 80 फीसदी रहा। सबसे अधिक शतप्रतिशत मतदान कक्षा-12(ब) में जबकि सबसे कम 67 फीसदी मतदान कक्षा-9 में रहा। पूरी चुनाव प्रक्रिया चुनाव प्रभारी ओपी पुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक अनूप पंवार एवं प्रभात रावत के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी एवं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन रावत ने निर्वाचित सभी सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मालती चैहान, चंदन पंवार, अनूप पंवार, ओपी पुरोहित, पीपी पुरोहित, प्रभात रावत, मोहन सिंह, पृथ्वी रावत, ललित मोहन सती, संगीत तिवारी, गीता तिवारी आदि मौजूद थे।
चुनाव में विजेता प्रत्याशी
मुख्यंमंत्री- कृष (12)
उपमुख्यमंत्री- अक्षय बिष्ट (10)
विधानसभा अध्यक्ष- सोनी बिष्ट (12)
नेता प्रतिपक्ष- संयोगिता खाली (12)
शिक्षा मंत्री- रचिता (12)
उपशिक्षा मंत्री- पृथ्वी बिष्ट (6)
स्वास्थ्य मंत्री- दिव्यांशु (10)
उप स्वास्थ्य मंत्री- दीपिका (10)
सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री – मयंक भंडारी (12)
उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री- प्रियांशु कुंवर (10)
जल एवं कृषि मंत्री- मानस खाली (10)
उप जल एवं कृषि मंत्री- पीयूष बिष्ट (8)
पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- जिया बिष्ट (9)
उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- अभय अग्निहोत्री (8)