खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने ग्रामीण विभाग और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के माध्यम से हो रहे निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को ग्रामीण निर्माण कार्यों में तेजी लाने व निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण निर्माण विभाग और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की विभागीय समीक्षा करते हुए डीएम गौरव कुमार ने विकास एवं निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की। कहा कि गुणवत्तापरक कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने पूरे हो चुके कार्यों को हैंडओवर करने को कहा। एनओसी प्रक्रियाओं को समयबद्ध करने तथा शासन स्तर पर लंबित कार्यों के जल्द निस्तारण करने की कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कराये जा रहें कार्यों व लंबित कार्यों की प्रगति में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कराये पर जोर दिया।

आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अल्ला दीया ने बताया कि उनके विभाग की ओर से किए कार्यों में मॉडल स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैण एवं ग्राम पंचायत सारकोट में सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। डीएलडीए की ओर से  सहायक अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित 31 पार्किंग परियोजनाओं में से 4 पूर्ण हो चुकी हैं तथा 10 पर चल रहा है। अवशेष परियोजनाएं शासन स्तर से व अन्य कारणों से लंबित हैं।

इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक सिंह और  संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

शराब की दुकान मे तोड फोड हो हल्ला करने का समाचार प्रकाश मे आया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *