इस साल जिले में अभी तक 8 वाहन दुर्घटनाएं हुई
बड़ी संख्या में अलग अलग कारणों पर हुये वाहनों के चालान
गोपेश्वर(चमोली)। सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संवदेनशील स्थलों पर सड़क सुधारीकरण, पैराफीट, क्रैशबैरियर, साइनेज लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करते हुए बरसात के दौरान सड़कों पर बने गढ्ढों को तत्तकाल ठीक कराने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। कहा कि सड़कों पर रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य भी शीघ्र पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल ऐसे व्यक्ति, जिन्हें उपचार हेतु जिले से हायर सेंटर रेफर करना पडा हो, उन कारणों की जानकारी दे। ताकि जिला अस्पताल में घायलों के उपचार हेतु जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा सके। बैठक में बताया गया इस वर्ष जनवरी से अब तक आठ वाहन दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें से सात मामलों में मजिस्ट्रीय जांच पूरी कर ली गई है और एक में जांच की जा रही है। ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव आदि मामलों में पुलिस द्वारा 1286 वाहनों का चालान किया गया है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा 2010 वाहनों का चालान कर 61.35 लाख जुर्माना वसूला गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।