खबर को सुनें

सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल

सिटी प्रेसीडेंट इंटरनेशनल वास्तु अकादमी कोलकाता

मिथुन राशि के लोग उत्साह और आनंद के शौकीन होते हैं । इनकी सरलता , मौलिकता और बौद्धिक क्षमता जबरदस्त है। जनवरी मिथुन राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायक है।
महीने का सुरुवाती १५ दिन की तुलना में बाद के १५ दिन में सावधानी बरते।
स्वास्थ: स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

परिवार :
पुत्र-पुत्री को लेकर चिन्ता रह सकती है।
पारिवारिक सुख मध्यम रहेगा और शान्ति भंग हो सकती है। जब स्थिति प्रतिकूल हो तब वाणी, व्यवहार एवं क्रोध पर नियन्त्रण रखे।
खचों में वृद्धि और आकस्मिक खचों के कारण तंगी हो सकता है। जोखिमपूर्ण धननिवेश न करे। फिजूलखर्ची और अपव्यय से बचे।

प्रेम :
प्रेम सम्बन्धों में तनाव या वाद-विवाद के योग हैं।

कॅरिअर:
नौकरी : पदोन्नति, वेतन वृद्धि, नौकरी में ट्रांसफर के योग बन रहे हैं। कार्यालय में तनाव की स्थिति बन सकती है।
विदेशी नौकरी : विदेशी कम्पनी में जाने की योजना के लिए इस माह अवसर मिल सकते हैं।
व्यवसाय: व्यवसाय की दृष्टि से समय कमजोर है। जोखिम और उधारी से बचे।

इस महीने सूरज और शनि का जप करे। निश्चित ही लाभ होगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *