खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। नाबालिग छात्रों के साथ यौन शोषण के आरोपी अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी को चमोली पुलिस ने बिजनौर के जलालाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है। बताते चलें कि दशोली ब्लॉक के एक राजकीय इंटर कालेज में तैनात अतिथि शिक्षक युनूस अंसरी द्वारा छात्रों को फेल करने की धमकी देकर उत्पीड़न किया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक बालिका समेत एक बालक का उत्पीड़न किया गया। परिजनों ने कोतवाली चमोली में तहरीर दी कि अंसारी ने बालिका तथा बालक के साथ यौन उत्पीड़न तथा छेडखानी की। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली ने इस प्रकरण में जीरों एफआईआर दर्ज की। संबंधित घटना स्थल राजस्व क्षेत्र गौणा में होने के कारण नायब तहसीलदार को प्रपत्र भेजे गए। मौजूदा समय में राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है तो नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र गौणा में पोक्सो अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले को तत्काल नियमित पुलिस को ट्रासफर कर पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक मीता गुंसाई को विवेचना सौंपी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर पुलिस टीम ने सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और सुरागरसी का सहारा लिया। तकनीकी इनपुट्स के आधार पर जुटाई गई जानकारी के अनुसार चमोली पुलिस की टीम जलालाबाद पहुंची और युनूस अंसारी को गिरफ्तार किया। मीता गुंसाई के नेतृत्व में पुलिस ने प्रधानाचार्य से घटना की जानकारी हासिल कर पीड़ितों तथा अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। पीड़ितों व अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कर न्यायालय में कलमबद्ध बयान दर्ज करने की कवायद भी जारी कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी युनूस अंसारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। अदालत अभियुक्त को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने अभियुक्त की गिरफ्तारी में तत्काल कार्रवारी करने वाली पुलिस टीम को 2500 नगद पुरस्कार की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके चलते ही घटना की सूचना के 12 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को धरदबोच लिया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *