गोपेश्वर (चमोली)। सोमवार को यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल ने फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना दी कि कोठियालसैंण के जंगल में आग लगी हुई है, जो आवासीय भवनों की तरफ काफी तेजी से बढ़ रही है। सूचना पर तत्काल फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम मय आवश्यक उपकरण और दो फायर टेंडरों के घटनास्थल के लिए रवाना हुये, मौके पर जा कर दो टेंडरों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुये हाई प्रेशर होजरील का प्रयोग कर आवासीय भवनों की तरफ बढ़ रही आग को पूर्ण रुप से रोका और बुझाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। फायर सर्विस की ओर से समय रहते एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से रोकी गई।
WhatsApp Video 2022-04-11 at 6.07.22 PM
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें