गोपेश्वर (चमोली)। जिले के विकासखंड नंदानगर के ग्राम पंचायत नारंगी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को पाॅली हाउस के बारे में जानकारी देते हुए आय को बढाने के टिप्स दिए गये।
नंदानगर के खंड विकास अधिकारी बिलेश्वर पंत ने बताया कि यदि किसान कलस्टर लेबल पर पाॅली हाउस लगाकर सब्जियों का उत्पादन के साथ ही फूलों की खेती करता है तो उसे काफी अच्छी आमदानी हो सकती है और उसकी आर्थिकी में सुधार भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उद्यान विभाग की ओर से जनपद में स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से पाॅलीहाउस लगाने की योजना चलायी जा रही है। जिसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बहुत कम अंशदान देना होगा। इस योजना का लाभ लेकर काश्तकार अपनी आमदानी बढ़ा सकते है। इस मौके पर एडीओ राज चंद्रवाल, एनआरएलएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक देवेश उनियाल मौजूद थे।