पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विवेकानंद नेत्रालय देहरादून की ओर से एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक लोगों ने अपने आंखों की जांच करवायी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में बुधवार को विवेकानंद नेत्रालय देहरादून की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस दौरान दूर-दूर के गांव के बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे थे। शिविर में 70 लोगों के आखों के आपरेशन किये गये। साथ ही 26 लोगों की आंखों की जांच के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए विवेकानंद नेत्रालय देहरादून ले जाया जा रहा है। नेत्र विशेषज्ञ डा. हनुमंत पंवार ने बताया 150 लोगों की आंखों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गई और 70 लोगों की आंखों मे मोतियाबिंद निकला गया है। 26 लोगों को विवेकानंद नेत्रालय आंखों के ऑपरेशन के लिए ले जाया जा रहा है।