गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली के आवास में भी स्मार्ट विद्युत मीटर लग गया है। डीएम ने सभी लोगों से स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की अपील की है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के शासकीय आवास में स्मार्ट विद्युत मीटर स्थापित कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत की रीयल टाइम निगरानी कर सकेंगे। इससे  विद्युत उपभोग में पारदर्शिता के साथ-साथ ऊर्जा बचत भी सुनिश्चित होगी।

जिलाधिकारी ने संदीप तिवारी ने बताया कि इसी तर्ज पर जनपद के सभी शासकीय आवासों एवं कार्यालयों में चरणबद्ध रूप से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे स्मार्ट मीटर को अपनाएं, ताकि पारंपरिक मीटरिंग प्रणाली से हटकर एक आधुनिक, सटीक और जिम्मेदार विद्युत उपभोग की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में पारदर्शिता आयेगी। इससे  उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत का आंकलन कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगने से ऊर्जा की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सकेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *