गोपेश्वर (चमोली)। भारत में आयोजित होने जा रहे जी 20 सम्मेलन अभियान के तहत आज जिला प्रशासन चमोली एवं पीजी कॉलेज गोपेश्वर के मध्य एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसे जिला प्रशासन ने 37 रनों से अपनी झोली में डाला।
पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित इस मैच में जिला प्रशासन चमोली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में छः विकेट खोकर 178 बनाये। जवाबी मुकाबले में पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने 141 रन बनाकर सारे विकेट खो दिए और जिला प्रशासन चमोली ने 37 रन से यह सद्भावना मैच जीत लिया। आशीष को बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए जिला जज धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के सद्भावना मैचों के आयोजन से समाज के विभिन्न विभागों में निश्चित तौर पर आपसी सद्भावना विकसित होती है और खेल भावना का विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि गोपेश्वर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और इस तरह के सद्भावना मैच आगे भी खेले जाते रहेंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कप्तान संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी, पुलिस कप्तान पदमेंद्र डोभाल, पीजी कॉलेज के कप्तान डॉ. सुमित सजवाण, खेल प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश कुकरेती, टीम प्रबंधक डॉ. दर्शन सिंह नेगी, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. ललित तिवारी आदि मौजूद थे।