गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। चमोली जिले में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाने का अभियान चल रहा है। इसके तहत राजकीय बालिका हाईस्कूल नंदप्रयाग में प्रधानाचार्य उर्मिला सजवान ने छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम परामर्शदाता रेखा नेगी ने बताया कि जिले में 1,05,650 बच्चों एवं किशोर किशोरियो को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही हैं। एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है। दवा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के निगरानी में खिलाई जा रही है। यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इससे बच्चों में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार लाने और बेहतर पोषण में मदद मिलेगी। भविष्य में कार्य क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
किशोर स्वास्थ्य काउंसलर विक्रम सिंह रावत ने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण रोकथाम के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना जरूरी है। इस दौरान आरबीएसके डॉ पूनम मिंगवाल, फार्मेसी अधिकारी आरती सती, गीता पुरोहित समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहे।

