गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को एनएसएस के स्वयं सेवियों को कृमि सप्ताह के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर की ओर से कृमि मुक्ति दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भाल चंद सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में युवा सबसे ज्यादा जंक फूड का प्रयोग कर रहा है तथा खाने में मीठे का प्रयोग अधिक होने से कृमि रोग का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है। जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है। इससे बचाने के लिए भारत सरकार की ओर से इस सप्ताह को कृमि मुक्ति सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधीर नेगी और प्रशासनिक अधिकारी बीएन कोठियाल तथा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से आगंतुक सरिता रावत आदि ने कृमि के कारण होने वाले हैं रोगों और उनके प्रभाव का मानव जीवन पर पढ़ने वाला असर में जानकारी दी। इस मौके पर नमिता बुटोला, गंगा, नेहा, आस्था, दिव्या, सुमन, अनुकृति, भूपेंद्र, अंशुल भंडारी, डॉ. वंदना लोहानी, डॉ. रचना टम्टा व सरिता रावत आदि ने भी विचार व्यक्त किये।