गोपेश्वर चमोली राज्य के सरकारी कर्मचारियों द्वारा राजधानी गैरसैंण में नई पेंशन योजना को लेकर किया गया प्रदर्शन भव्य रैली के साथ सभी कर्मचारियों ने अपनी एकता को दिखाते हुए सरकार को पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू करने की मांग रखी है साथी उनका कहना है नई पेंशन योजना हमें असुरक्षा की ओर धकेलती है, जबकि पुरानी पेंशन योजना हमें आत्मसम्मान और भविष्य की गारंटी देती है।
शिक्षकों का सम्मान तभी होगा, जब पुरानी पेंशन वापस होगा’
OPS हमारा अधिकार है – इसे लेकर रहेंगे
कर्मचारियों का कहना है अब समय आ गया है कि हम अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई और भविष्य की सुरक्षा के लिए एकजुट हों। पुरानी पेंशन योजना केवल एक पेंशन नहीं, बल्कि हमारे बुज़ुर्ग होते हुए सम्मान का अधिकार है। नई पेंशन योजना असुरक्षा और अनिश्चितता की ओर ले जाती है – हमें चाहिए सम्मानजनक वृद्धावस्था, हमें चाहिए पुरानी पेंशन योजना।
आओ मिलकर आवाज़ उठाएं – OPS हमारा अधिकार है, इसे लेकर रहेंग।

