गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के कनकचोंरी के गोदीगिवाला सड़क मार्ग की स्थिति जर्जर होने के चलते लोगों की मुश्किले कम नहीं हो रही है।
भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष बीरबल सिंह नेगी ने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को भेजे ज्ञापन में कहा कि कनकचोरी से गोदीगिवाला तक का तीन किमी मार्ग तो सही दशा में है किंतु चार किमी मार्ग जीर्णशीर्ण बना हुआ है। लगातार विधायक लखपत बुटोला से आग्रह करने के बावजूद सड़क मार्ग की दशा सुधारने को कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण पोगठा, गोदीगिवाला, रौता, मालकोटी, सेरा आदि गांवों के लोगों की मुश्किले कम नहीं हो रही है। उन्होंने जर्जर बने चार किमी सड़क मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

