गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर में आयोजित होने  वाले एतिहासिक मेले में खेल विभाग की ओर से 15 नवम्बर को प्रातः आठ बजे से क्राॅस कंट्री दौड़ आयोजित की जायेगी।

मेले में आयोजित क्राॅस कंट्री दौड़ में पुरूष ओपन वर्ग की पांच किमी दौड़ मेला मुख्य द्वार से चटवापीपल पुल तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुये समापन मुख्य मेला द्वार पर किया जायेगा। महिला ओपन वर्ग के लिये तीन किमी दौड़ मेला मुख्य द्वार से सिदोली मोटर मार्ग तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुये समापन मुख्य मेला द्वार पर किया जायेगा। जूनियर बालक वर्ग (अण्डर-16 वर्ष) के लिये दो किमी दौड़ मेला मुख्य द्वार से हवाई पट्टी मार्ग तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुये समापन मुख्य मेला द्वार पर किया जायेगा। जूनियर बालिका वर्ग (अण्डर-16 वर्ष) के लिये दो किमी दौड़ मेला मुख्य द्वार से हवाई पट्टी मार्ग तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुये समापन मुख्य मेला द्वार पर किया जायेगा।

पुरस्कार

पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग में प्रथम पुरस्कार तीन हजार एक सौ, द्वितीय दो हजार एक सौ रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार एक सौ, जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार दो हजार एक सौ, द्वितीय एक हजार पाॅच सौ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार मेला आयोजन समिति गौचर द्वारा प्रदान किये जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी निशुल्क प्रविष्ठि दिनांक 14 नवम्बर  को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे सांय तक फुटबाल मैदान गौचर में  मुकेश नेगी फुटबाल प्रशिक्षक को तथा दिनांक 15 नवम्बर को प्रातः 7ः30 बजे से आठ बजे तक मेला मुख्य द्वार पर दे सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *