गोपेश्वर (चमोली)। मानसून अवधि के दौरान जनपद में आपदा प्रबंधन को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए तहसील चमोली कार्यालय भवन में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।  कंट्रोल रूम 15 जून से 15 सितंबर तक सतत रूप से सक्रिय रहेगा।

सरकारी स्तर पर बताया गया कि कक्ष संख्या-6 में स्थापित यह कंट्रोल रूम किसी भी प्राकृतिक आपदा या आकस्मिक घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय के लिए कार्य करेगा। आम जनता आपदा से संबंधित किसी भी घटना की जानकारी तत्काल मोबाइल नंबर 8979273644 पर उपलब्ध कराकर सहायता प्राप्त कर सकती है। तहसील प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आपदा की किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, और दी गई जानकारी पर तुरंत संपर्क करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *