पोखरी (चमोली)। जिल के पोखरी विकास खंड के ठेकेदार संघ की ओर से शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी नये रायल्टी शासनादेश के विरोध में प्रदर्शन करते हुए लोनिवि तथा पीएमजीएसवाई के कार्यालय पर तालाबंदी की। ठेकेदारों का कहना है कि शासनादेश छोटे और मझोले ठेकेदारों के लिए सही नहीं है इसे वापस लिया जाना चाहिए। ठेकेदार संघ ने कहा कि नये शासनादेश के अनुसार ठेकेदारो की ओर से रायल्टी के प्रपत्र संबंधित विभाग मे जमा न करने पर उनसे रायल्टी दरो से पांच गुना वसूली के भी आदेश है। उन्होने कहा कि यह छोटे व मंझोले दर्जे के ठेकेदारो का उत्पीडन है। ठेकेदार संघ ने मांग की है कि रायल्टी का नया शासनादेश वापस लेकर पूर्व व्यव्स्था यथावत रखी जाय। इस अवसर पर ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, बीरेंद्र पाल भंडारी, अवधेश रावत, महावीर बासकण्डी, इन्द्रलाल रडुवाल, सहित तमाम ठेकेदार मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें