जोशीमठ (चमोली)। कांग्रेस पार्टी की ओर से जोशीमठ तहसील मुख्यालय को बाइपास करते हुए बनाये जा रहे हेलंग-मारवाडी मोटर मार्ग के विरोध में शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया है। जिसमें तत्काल इस मोटर मार्ग पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूडी ने कहा कि पहले ही जोशीमठ नगर क्षेत्र भूधंसाव का दंश झेल रहा है। उपर से अब इस धार्मिक नगरी को अलग-थलग करते हुए हेलंग-मारवाडी मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में इस धार्मिक नगरी का महत्व समाप्त किये जाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले से ही जोशीमठ नगर क्षेत्र से यात्रा चलती रही है जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलता था साथ ही नगर क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी आर्थिक लाभ मिलता है लेकिन अब जब हेलंग-मारवाडी मोटर मार्ग का निर्माण हो जायेगा तो ऐसे में यात्रा सीधे वहीं से होकर गुजरेगी और जोशीमठ जो कि धार्मिक नगरी है यहां पर आदिगुरू शंकराचार्य की गद्दी स्थल के साथ ही बदरीनाथ के कपाट बंद होने पर छह माह पूजा अर्चना का स्थान नृसिंह मंदिर, नव दुर्गा मंदिर के साथ ही तमाम धार्मिक मान्यताओं वाले स्थानों का अस्थित्व समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जोशीमठ आपदा का दशं झेल रहा है यहां के लोगों की आर्थिकी भी चरमरा गई है। इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और उल्टा इसी नगर को अलग-थलग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अविलंब हेलंग-मारवाडी बाइपास सड़क का निर्माण कार्य रोका जाय ताकि धार्मिक नगरी जोशीमठ को बचाया जा सके। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उनको आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रोहत परमार, सुरेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र नेगी, नवनीत सती, लक्ष्मी लाल, लक्ष्मण सिंह बुटोला आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *