गौचर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी चमोली ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से राहुल गांधी के आवास पर की गई कार्रवाई की गई जिसकी उनकी पार्टी घोर निंदा करती है। कांग्रेस पार्टी ने इसके विरोध में गौचर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश भर अराजकता का माहौल बना दिया है। सरकार जांच ऐजेन्सियों, पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। विपक्ष को बोलने नही दिया जा रहा है जो कि बहुत ही निन्दनीय है। उनकी पार्टी ऐसी तानाशाही सरकार की निन्दा करती है। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, अजय किशोर भण्डारी, इन्दू पंवार, जगदीश कनवासी, सुनील शाह, मदनलाल टमटा, चन्द्री लाल, जगदीश कोहली, नीरज कोहली,महेन्द्र कुमार, पुष्कर लाल, राजेश्वरी नेगी, जयलाल, सुरेशी देवी, छुमा देवी, अंकिता देवी, ललिता देवी आदि मौजूद थे।