गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी चमोली ने केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के साथ ही बदले की भावना की राजनीति करने का आरोप लगतो हुए रविवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टेशन पर महात्मा गांधी के चित्र के साथ धरना देते हुए सत्याग्रह किया।
कंाग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अलोकतांत्रित कार्य कर रही है। विपक्ष के साथ राजनैतिक विद्धेष की भावना रखते हुए उनके नेताओं को फंसाने का कार्य कर रही है जो सही नहीं है आने वाले समय में यदि किसी अन्य पार्टी की सरकार बनती है तो वह भी इसी तरह से कार्य करेगी जो लोकतंत्र में सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की सदस्या भंग किया जाना उसका एक उदाहरण है। लोकतंत्र में अपनी बात रखना और सत्ता पक्ष से सवाल किया जाना लाजमी है परंतु भाजपा अपने विरोध में कोई भी बात सुनना नहीं चाहती है और जो जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है उसी पर कार्रवाई की जा रही ताकि विपक्ष को समाप्त किया जाए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और भाजपा की इस नीति का विरोध करती रहेगी। इस मौके पर आंनद सिंह पंवार, दीवानसिंह बिष्ट, रवींद्र नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया, श्यामलाल, बसंत लाल, भक्ति लाल, अनिल रावत, ऊषा रावत, संदीप भंडारी, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, पुष्कर सूरी, मदनलाल, प्रताप लाल, राहुल कुमार, अंजू राणा, रोहित कुमार, नीरज परमार, मीना देवी, सतेश्वरी देवी, कलमीराम आदि शामिल थे।