गोपेश्वर(चमोली)। मंगलवार को सरकारी कैंप इंटर कॉलेज शेखर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात विभागों का रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमिताभ सिंह रावत द्वारा स्वयं सेवकों को नियुक्त किया गया। कैंप की असली स्वयंसेवी कु.आरुषी डॉक्टर। साथ ही विभिन्न विधाओं में विजेता छात्रों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरकारी इंटरनैशनल कॉलेज के छात्र-छात्रा के रूप में संजय सती, महिला मंगल दल के अध्यक्ष ग्राम-शिक्षक आशा देवी एवं दर्शनी देवी, पूना देवी, मीना देवी और जसपाल राणा आदि उपस्थित रहे। साथ ही एसएससी के अध्यक्ष उमेद सिंह रावत वयोवृद्ध नागरिक गोपाल सिंह गुसाईं भी कार्यक्रम के संचालन कार्यक्रम अधिकारी विक्रांत नेगी द्वारा उपस्थित हुए।
