गोपेश्वर (चमोली)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर में पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं उन्हें भगवान बद्रीविशाल का अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम जोशीमठ सीएस बशिष्ट ने उनकी आगवानी की। मुख्यमंत्री सोरेन ने परिवार सहित वेदपाठ के साथ विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान के अलावा कुलदीप भट्ट, राजेन्द्र सेमवाल, अमित पंवार, वैभव उनियाल आदि मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और देवभूमि में आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव साझा किया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें