गोपेश्वर (चमोली)। नंदानगर-सितेल-कनेल मोटर पर टैक्सी संचालकों की ओर से मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत ग्राम प्रधान कनेल गौर सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर की है।
प्रधान गौरसिंह का कहना है कि नंदानगर विकास खंड मुख्यालय से कनोल गांव मात्र 25 किमी है लेकिन यहां पर सवारियां को लाने-जाने के लिए संचालित टैक्सियों के चालकों की ओर से मनमाफिक किराया वसूला जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। एक सवारी से 400 रु तक किराया लिया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है। लिहाजा मार्ग पर संचालित वाहनों का किराया तय किया जाए ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

