बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरू होने में अब 18 दिन शेष रह गये है। पिछले दो सालों से कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। इस बार कोरोना संकट कुछ कम होने के चलते चारधाम यात्रा के गति पकड़ने की आश लगायी जा रही है। इसके दृष्टिगत पुलिस विभाग ने भी चारधाम यात्रा को निर्वाद रूप से संचालित करने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। बुधवार को गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, करन सिंह नगन्याल ने बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने धाम पहुंचे।

उपमहानिरीक्षक ने हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्दघाट पहुंचकर गुरूद्वारा समिति से सदस्यों से मुलाकात की गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा   चौकी पाण्डुकेशर, चौकी लामबगड़ और लामबगड स्लाइड जोन, चैकी हनुमानचट्टी और बदरीनाथ मन्दिर परिसर आदि स्थानों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आगामी आठ मई से शुरू होने वाली बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न और सकुशल संचालित करने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, टूरिस्ट बूथ बनवाने, सीजनल चैकियों खोलने, सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने और धाम में पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश भी दिये गये।

इससे पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक के जोशीमठ पहुंचने पर गार्द सलामी ली गई। तत्पश्चात जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों और सम्पूर्ण कैम्पस का निरीक्षण किया गया। एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सूर्य प्रकाश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *