खबर को सुनें

रुड़की (उत्तराखंड) राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन फॉनिक्स यूनिवर्सिटी योगेश शिक्षा,कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न किया गया।

भारत देश के लगभग सभी राज्यों से लगभग 150 राष्ट्रीय स्तर की विभूतियां चयनित की गई थी,जो कि शिक्षा, कला, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक सामाजिक उत्थान अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करते हैं । सम्मान समारोह के आयोजक संजय वत्सजी ने बताया कि यह कार्यक्रम एक विशिष्ट प्रकार का आयोजन है जिसमें सारे राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तित्व एक मंच पर सम्मानित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलपति डॉक्टर मनीष पांडे जी ,अध्यक्ष श्री जन्मेजय जी, सचिव श्रीमती सुमन चौहान जी और कार्यक्रम के सहयोग से संजय वत्स जी , प्रौढ शिक्षा पूर्व निदेशक प्रिया जाडू जी अध्यक्ष जी चैरब जैन जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलित किया गया ।इसके बाद सरस्वती वंदना और गणेश वंदना फोनिक्स यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों कवियों द्वारा काव्य पाठ और काव्य रचनाओं का वाचन किया गया उसके बाद भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से लगभग 150 से अधिक विभूतियों का सम्मान किया गयाl

इस अवसर पर डॉ संगीता बिष्ट “कौमुदी” को भी उनके साहित्य के शेत्र मे दिये गए योगदान के लिए उन्हें “राष्ट्र विभूति सम्मान ” से सम्मानित किया गया l

डॉ संगीता बिष्ट “कौमुदी” ने योगेश शिक्षा,कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, फोनिक्स यूनिवर्सिटी एवं डॉ यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट एवं आयोजक मंडल और संयोजक संजय वत्स का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन से शिक्षा कला, साहित्य,संस्कृति एवं पर्यावरण सहित अनेक क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवियों
को नवीन ऊर्जा मिलती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *