चमोली (गोपेश्वर) प्रश्रय वेलफेयर फाउंडेशन की टीम आश्रय के द्वारा गोपेश्वर नगर के महिला जूनियर हाई स्कूल नैवाड़ में महिला शक्ति और महिलाओं से जुड़े मासिक चक्र की जानकारी देते हुए बच्चों को समझाने के साथ साथ उन्हें सैनिटरी पैड्स भी वितरण किए साथी ही बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी रखा गया।
आश्रय टीम कि चमोली जनपद लीडर संगीता द्वारा बच्चों को महामारी से होने वाली बीमारी तथा उससे बचने हेतु जानकारी प्रदान की गई।
संगीता बिष्ट का कहना है की इस विषय के बारे में हमें बच्चों से खुलकर बात करनी चाहिए और इस विषय से जुड़ी सारी जानकारी का आदान-प्रदान करना चाहिए उनका मानना है की महामारी जैसे विषय के बारे में लड़कियों को ही नहीं लड़कों को भी बराबर की जानकारी देनी चाहिए जिससे कि ऐसी जानलेवा बीमारी के बारे में हर किसी को मालूम हो और साथी ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के साथ इस विषय में खुलकर बात करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में आश्रय टीम के टीम मेंबर योगिता,मुस्कान,प्रतिभा, शिवम,शिवअंकित और सूरज भी मौजूद रहे ।