गोपेश्वर (चमोली)। मतदान केंद्रों पर अब 21 जून तक गु्रप सी के बीएलओ की तैनाती की जाएगी।

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं निर्वाचन तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुई  बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर 21 जून तक ग्रुप सी के बीएलओ की तैनाती की जाएगी। बीएलओ न मिलनें की स्थिति में आंगनबाडी कार्यक़त्री को बीएलओ की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात सौंपी जाएगी।

बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण, नए भवनों की पहचान, रिक्त पदों को भरने तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच सुविधा, आधारभूत संरचना एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए युक्तिकरण करना होगा ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति और कार्मिकों के प्रशिक्षण को प्राथमिकता में रखने को कहा।

इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन विभाग गीताराम उनियाल समेत उपजिलाधिकारी और तहसीलदार वीसी के माध्यम से  जुडे रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *