चमोली (गोपेश्वर) रविवार 3 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर माणा घिंघराण का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।सरस्वती शिशु मंदिर माणा घिंगराण का वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीलावती अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, मुख्य वक्ता  शान्ति प्रसाद भट्ट विशिष्ट अतिथि  अतुल साह , चंद्रकला तिवारी , सुरेन्द्र सिंह राणा , कुलवीर बिष्ट , नन्दी राणा ,श्रीमान रवींद्र सिंह फर्स्वाण प्रधानाचार्य रा0ई0का0 माणा घिंघराण,प्रबंध समिति के व्यवस्थापक श्र् लक्ष्मण सिंह रावत  अध्यक्ष  मनमोहन सिंह कठैत  कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह विष्ट व सभी पदाधिकारी, विद्याभारती के प्रतिनिधि के रूम में दिनेश मेंदुली  (संकुल प्रमुख- गोपेश्वर) अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकगण,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुसांगिक संगठनो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित कई गणमान्यजन व अभिभावक व मातृशक्ति उपस्थिति रहे। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा कई सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सभी उपस्थित लोगों ने जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही अभिवावक मातृशक्ति द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मंगल सिंह रावत ने विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया व वार्षिक आख्या भी अभिभावकों के सामने रखी।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण,उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *