गोपेश्वर (चमोली)। रामनगर महाविद्यालय में आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय रोवर रेंजर समागम में भाग लेने के लिए कर्णप्रयाग महाविद्यालय का रोवर रेंजर दल बुधवार को रवाना हो गया है।
महाविद्यालय के प्रो. राम अवतार सिंह ने बताया कि 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस समागम में गांठ बंधन, तंबू गाढ़ना, मचान, निबंध, प्रश्नोत्तरी, नाटक, वाद-विवाद, कौशल विकास एवं झांकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस समागम में भाग लेने के लिए महाविद्यालय का 16 सदस्यीय दल रोवर-रेंजर प्रभारी डॉ हरीश चंद्र रतूड़ी तथा डॉ पूजा भट्ट के नेतृत्व में रवाना किया गया है। उन्होंने दल को शुभकामनाए देते हुए कहा कि रोवर-रेंजर आंदोलन युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाता है। राज्यस्तरीय समागम विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करेगा। कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध बढ़ाते हैं।

