गोपेश्वर योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं उत्थान ट्रस्ट एवं फॉन्सिस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में सम्पूर्ण देश से विविध क्षेत्रों – शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण – में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 117 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।
इसी क्रम में गोपेश्वर जनपद चमोली की शिक्षिका एवं साहित्यकार डॉ. संगीता बिष्ट ‘कौमुदी’ को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में प्रथम ‘राष्ट्र विभूति’ सम्मान 2025 – 2 नवम्बर 2025 को प्रदान किया जायेगा।
यह भव्य आयोजन फॉन्सिस यूनिवर्सिटी – रुड़की में किया जायेगा।
चमोली जिले से राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. संगीता बिष्ट “कौमुदी” एवं डॉ भगत सिंह राणा “हिमाद” जी का भी चयन किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

