जुलूस निकालकर किया विरोध, पुलिस और सीएसएफ के साथ हुई तीखी नोंकझोक और धक्का मुक्की

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज भी आये समर्थन में

जोशीमठ (चमोली)। जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र को बाईपास करते हुए बन रहा हेलंग-मारवाडी बाईपास मोटर मार्ग के विरोध में शुक्रवार को जोशीमठ के व्यापार संघ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जुलूस प्रदर्शन किया। साथ ही जब व्यापारी हेलंग बाईपास के पास का कार्य रोकने के लिए हेलंग पहुंचे तो पुलिस और सीएसएफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिससे व्यापारियों, पुलिस और सीएसएफ के बीच तीखी नोंकझोक के साथ धक्का मुक्की भी हुई। व्यापारियों के इस आंदोलन को ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने भी अपना समर्थन दिया।

गौरतलब है कि जब से जोशीमठ नगर क्षेत्र भूधंसाव की जद में आया है तब से यहां पर लोगों को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। इस वर्ष यात्रा काल में भी यहां पर स्थानीय व्यापारियों का रोजगार काफी मंदा चल रहा है। और केंद्र सरकार की ओर से जोशीमठ के नीचले हिस्से से हेलंग-मारवाडी बाइपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करवा दिया गया है। जिससे जोशीमठ के व्यापारियों इसका बुरा असर पड़ेगा इसी को देखते हुए व्यापारियों से लेकर स्थानीय लोग इस मोटर मार्ग का  विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी शुक्रवार को व्यापार संघ जोशीमठ के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और बाइपास मोटर मार्ग के विरोध जुलूस प्रदर्शन किया। व्यापारियों का यह जुलूस प्रदर्शन जोशीमठ नगर क्षेत्र से होता हुआ हेलंग तक पहुंचा जहां पर व्यापारी मोटर मार्ग निर्माण का कार्य रोकने जाने का प्रयास कर रहे थे तो वहां पर लगी पुलिस और सीएफएस की टीम ने उन्होंने रोकने का प्रयास किया जिससे यहां पर तीखी नोंकझोक हुई।

व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि एक तो व्यापारी पहले ही भूधंसाव के कारण आर्थिकी से जुझ रहा है उपर से अब जोशीमठ को बाइपास करते हुए हेलंग मारवाडी मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में जोशीमठ जो कि धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है का अस्तित्व ही समाप्ह हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीरता से सोचते हुए इस पर रोक लगानी चाहिए। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जय प्रकाश भट्ट, कन्हैया लाल, अशोक शाह, चंडी प्रसाद बहुगुणा, रमेश डिमरी, सुभाष डिमरी, लक्ष्मण फरकिया, अमित सती आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *