गोपेश्वर (चमोली)। वर्तमान समय में चमोली जिले के दशोली विकास खंड के तमाम गांवो में गोवंश लंपी बीमारी की चपेट में है। जिससे गोपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए सोमवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण ने बताया कि वर्तमान समय में दशोली विकास खंड के अधिकांश गांवों में आजकल गोवंश लंपी बीमारी की चपेट में है जिससे कास्तकार काफी परेशान है। इस बीमारी के चलते कई पशुओं की मौत भी हो गई है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गांवों में शिविर लगाकर कास्तकारों को राहत देने की मांग की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, आनंद पंवार, प्रमोद बिष्ट, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ऊषा रावत, एमएल खनेड़ा, मदनलाल, विक्रम नेगी, प्रताप लाल आदि शामिल थे।