जोशीमठ (चमोली)। जिला उद्योग महाप्रबंधक चंचल बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड जोशीमठ के चयनित वाइब्रेंट विलेज के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से 21 जून को नीति,22 जून को गमशाली व वमपा 23 को फरकिया,24 को कैलासपूर, महरगांव व गुरुकुटी,26 को कोषा, 27 को मलारी तथा 28 को जोशीमठ में ऋण कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें