पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में नंदाकुंड में 30 गांवों के सहयोग से देवी भागवत और शिव महापुराण एवं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को दसवें दिन रडुवा के समीप कुंड से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई जिसके 51जल कलशों से देवी भगवती और भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

इस मौके पर कथा व्यास जगदंबा प्रसाद और विष्णु प्रसाद ने कहा जो भी जल कलश यात्रा को सिर पर धारण करता है भगवान उसके सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं।

नंदाकुड़ समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा नंदा कुंड में 30 गांव के सहयोग से 11 दिवसीय देवी भागवत और शिव महापुराण का आयोजन किया गया है जिसमें दसवें दिवस पर कलश यात्रा निकाली गई और भगवान शिव और मां नंदा का जलाभिषेक किया गया जल यात्रा में ग्रामीणों का अपार सहयोग मिला है इसके उन्होंने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर नंदा कुंड समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बत्र्वाल, शिशुपाल सिंह बत्र्वाल, धीरेंद्र राणा, सजन सिंह, नवीन सिंह, भरत सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय रमोला, मुकेश नेगी, प्रेम सिंह, देवेंद्र लाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *