पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज रडुवा में शनिवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को सरकार की योजनाओं के साथ ही कानून की जानकारी भी दी गई।

शिविर को उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश  धनंजय चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क विधि सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया गया है। जिसका आम जनमानस को लाभ लेना चाहिए।  प्राधिकरण की सचिव और सिविल जज (सीडि) सिमरनजीत कौर ने कहा कि  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एक केन्द्रीय संस्था है। यह संस्था  सम्पूर्ण भारत में विधिक साहयता कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करती ह।ै भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि की ओर से स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है।

उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। शिविर में वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, बाल विकास, खाद्यान्न, पुलिस, उद्यान, पशुपालन विभाग आदि ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को उपलब्ध करायी गई।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयां वितरित की। 

इस अवसर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेबनी, नायब तहसीलदार हरीशचंद्र, प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, जिला वार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, ज्ञानेंद्र खंतवाल, एडवोकेट देवेन्द्र बत्र्वाल, श्रवण सती, विनोद कुमार, जीत सिंह रौथा, यशवंत भण्डारी, मनोज भट्ट, समीर बहुगुणा, देवेन्द्र राणा, सचिव हिमाद समिति एवं पैरालिगल स्वंय सेवक उमाशंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *