गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिले भर से पहुंचे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देकर भी दिया। धरना स्थल पर सभा की गई जिसमें कर्मचारियों ने मांग पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर चरणबद्ध आंदोलन करते हुए अक्तूबर माह में संसद घेराव करने का ऐलान किया है।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलेभर के कर्मचारी जिला मुख्यालय में एकत्र हुए जहां से कर्मचारियों ने ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर मुख्य बाजार, बस स्टेशन, पुलिस लाइन, टैक्सी स्टैंड होते हुए नारेबाजी कर जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। जहां रैली जनसभा की गई। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने धरना देकर सरकारों से ओपीएस बहाल करने की मांग की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से लागू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित है, जिसका के दुष्परिणाम सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मुख स्पष्ट हो रहे हैं। ऐेस में वर्षों तक देश की सेवा कर सेवानिवृत्त कर्मचारी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वर्तमान में लागू पेंशन योजना से अब सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो रहा है। जिसके चलते देशभर के कर्मचारी सरकार से ओपीएस बहाल करने की एक सूत्रीय मांग पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर कर्मचारी के पेंशन के संवैधानिक अधिकार को लेकर यदि सरकार की ओर से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो कर्मचारी क्रमबद्ध आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके प्राथमिक शिक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ और मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन ने भी आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को समर्थन दिया है। इस अवसर पर आंदोलन के जिला प्रभारी महिपाल सिंह चैहान, देवेंद्र फरस्वाण, मनोज भट्ट, मनोज तिवारी, लखपत सिंह, पंकज सती, सुरेंद्र भगत, प्रकाश तिवारी, प्रदीप भंडारी, प्रकाश चैहान, धर्मेंद्र सिंह, विजय सिमल्टी, केके डिमरी और प्रकाश नेगी आदि मौजूद थे।