गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विद्यालयों में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। नये छात्रों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सरकारी स्कूलों में धूम धाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें राजकीय उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ, उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्ली खन्नी में 20 नये प्रवेश हुए, प्राथमिक विद्यालय विनगढ, इन्टर कालेज गोदली, इन्टर कालेज रडुवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय मसोली और प्राथमिक विद्यालय मसोली, कुलेन्डु, नैल दुवियाणा, बंगथल, जौरासी सहित विभिन्न विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव के तौर पर मनाया गया। इस दौरान नये प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं फूल-मालाओं एवं तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेबनी ने कहा सरकारी स्कूलों में सामुदायिक भागीदारी निभाने के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है विकासखंड पोखरी में सभी विद्यालयों में मनाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर राइका ग्वाड़ देवलधार में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने नव प्रवेशार्थियों तथा उनके अभिभावकों का मालाओं एवं पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ग्वाड़ नीरज सिंह, ग्राम प्रधान देवलधार गीता डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्वाड़ देवलधार लक्ष्मी देवी, दीवान सिंह नेगी, प्रभात रावत आदि मौजूद थे।