पोखरी/थराली (चमोली)।  चमोली जिले के पोखरी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए पथ संचलन किया गया। साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का भी संकल्प भी लिया।

पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए गोल बाजार पोखरी, देवस्थान, विनायक धार, गुनियाला तक पथ संचलन कर लोगों का राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया। इस मौके को  जिला खंड कार्यवाह कालिका प्रसाद ने  कहा कि जिस प्रकार राष्ट्र भक्ति के इस कार्य में बढ़ चढ़कर स्वयं सेवकों ने भाग लिया। उससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा भी साफ जाहिर हुआ है। देश की एकता और  अखंडता के लिए सभी लोगों को मिल जुलकर रहना होगा। खंड कार्यवाह कुशाल राणा  ने कहा कि भारत के निर्माण में आरएसएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के प्रति सभी लोगों में जज्बा होना चाहिए। इस मौके पर बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, रमेश चैधरी, अनुप सिंह, अमर सिंह, पेड़ वाले गुरु धनसिंह घरिया आदि मौजूद थे।

इधर चमोली जिले के थराली में भी हिंदू नव वर्ष प्रारंभ के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन किया गया। इस दौरान थराली मुख्य बाजार में महिलाओं एवं बच्चों ने संचलन कर रहे स्वयं सेवकों पर फूलों की वर्षा की। संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक जयदीप, कर्णप्रयाग जिला कारवां विष्णु भट्ट, थराली के खंड कारवां रमेश पुरोहित, देवाल के खंड कारवां सुरेशानंद कुनियाल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *