नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के परखाल में शनिवार को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने चमोली जिला सहकारी बैंक की शाखा का विधिवत उद्घाटन किया।
बता दें कि क्षेत्रवासी लंबे समय से यहां चमोली जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग करते आ रहे थे। शनिवार को थराली विधानसभा से विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह, ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, डीसीबी के जिलाध्यक्ष गजेंद्र रावत ने परखाल में विधिवत पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। इस शाखा के खुलने से क्षेत्र की 20 से अधिक ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत, दलीप नेगी, कमलेश सती, भूपेंद्र मेहरा आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें