सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी और अन्य कई मामलों में ट्रायल पर चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. जेल से ही वीडियो कॉल से जुड़े बिश्नोई ने कई मामलों में अपना पक्ष रखा. सलमान खान को धमकी देकर फुटेज लेने के सवाल पर बिश्नोई ने कहा, “अगर हमें सलमान के जरिए ही शोहरत चाहिए होती तो हम शाहरुख को गोली मार देते उनके साथ भी कोई गनमैन नहीं चलता है. हम फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को गोली मार सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.”
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें