वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। उन्होंने संत शिरोमणी की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा। डीएम व पुलिस कमिश्नर ने पहले ही मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हैं। पहले दिन बाबतपुर स्थित महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में शामिल हुए। इसके बाद नमो घाट, टेंट सिटी आदि का भ्रमण किया। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया।
रविदास जयंती के दिन रविवार की सुबह सीएम सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। यहां संत शिरोमणी का दर्शन किया। रविदास प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हैं। रविदास जयंती के अवसर पर मंदिर में देश भर से रैदासी जुटे हैं। दर्शन-पूजन व लंगर का क्रम जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा।