गोपेश्वर। 17 अक्टूबर 1881 को जिला पौड़ी , बीरोंखाल ब्लॉक के गांव अरकंडाई में जन्मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और आर्य समाज के अनुयायी कर्मवीर जयानंद भारतीय जी, उत्तराखंड रत्न की 142वीं जयंती उनकी जन्मभूमि मे आर्य समाज सावली, आदि पंचपुरी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानद भारतीय जिला संघर्ष समिति बीरोंखाल द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आर्य समाज समिति , जिला संघर्ष समिति के सदस्यो, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और भारतीय जी के वंशजों ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने भारतीय जी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल यशपाल सिंह नेगी (सेवा निर्वत) ने जहां भारतीय जी के जन्मदिन को राजकीय मेला घोषित करने के लिए शासन का आभार प्रकट किया वही प्रशासन की अनुपस्थिति पर दुख भी ब्यक्त किया। सभी वक्ताओं और भारतीय जी के वंशजों का कहना है कि समाज के लिए जीवन अर्पण करने वाले भारतीय जी के नाम पर पांच विकासखंडों को मिलाकर नए जिले का निर्माण भारतीय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें