आने वाली दिनांक 18.10.2022 से दिनांक 26.10.2022 तक 9 दिवासिये मैराथन का आयोजन किया जा रहा है यह मैराथन दल्लावाला से प्रारम्भ होकर झूलाघाट भारत-नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहित कर मैराथन का समापन किया जायेगा।
मैराथन का नाम गौरा देवी पहाड़ महा मैराथन रखा गया है यह मैराथन अपनी टीम (7 धावक व 4 सहयोगियों) के साथ 9 दिवसों में क्रमवार ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, थराली, बागेश्वर अल्मोडा, दान्या, रामेश्वर में पड़ाव डालेगी। मैराथन के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण, स्वच्छता व जैविक कृषि हेतु जन समान्य में जागरुकता के कार्यक्रमो का संचालन भी किया जायेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें