रुद्रपुर । उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। 6 शादियां करने के बाद एक महिला यहां के व्यक्ति के घर में रह रही थी। जहां 2 महीने बिताने के बाद उनके घर से 3 महीने के बच्चे का अपहरण कर कोलकाता में बेचने ले जा रही थी। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि, यह महिला एक शातिर किस्म की संदिग्ध बांग्लादेशी महिला है। जो अंतरराष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की सदस्य हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। साथ ही आईबी को भी इसकी जानकारी दी जायेगी।जानकारी के अनुसार, 02 अगस्त 2022 को ग्राम सतुईया निवासी प्रेम चन्द्र पुत्र विरेन्द्र लाल ने थाना पुलभट्टा पर तहरीर देकर बताया कि, उसके 3 माह के नवजात पुत्र प्रतीक का नैना उर्फ ज्योति नाम की महिला ने अपहरण कर लिया है। अपहृत नवजात के पिता की तहरीर के आधार पर थाने में एफआईआर सं. 104/22 धारा 363 आईपीसी बनाम ज्योति उर्फ नैना पंजीकृत किया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *