अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह का हुआ समापन
गोपेश्वर (चमोली)। फायर सर्विस गोपेश्वर की ओर से अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर बुधवार को पूरे सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
फायर सर्विस गोपेश्वर की ओर से केन्द्रीय विद्यालय पटियालधार गोपेश्वर में अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत आयोजित निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदर्श कक्षा आठवीं, द्वितीया स्थान पर लक्ष्य किमोठी कक्षा नौवीं और तृतीया स्थान पर प्रियांशी डिमरी कक्षा आठवीं रहे। जबकि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी सती कक्षा नवीं, द्वितीय स्थान पर महक रावत कक्षा नवीं और तृतीया स्थान पर अनीषा पंवार कक्षा बारहवीं रहे। विजयी रहें सभी प्रतिभागियों को प्रभारी फायर सर्विस गोपेश्वर संदेश सकलानी ने ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात फायर सर्विस के कर्मचारियों की ओर से थाना गोपेश्वर क्षेत्र अन्तर्गत अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर रैली निकालकर आमजनमानस को अग्निशमन के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूकता पैम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया।